रामेश्वरनाथ मंदिर में भक्तों ने सुनी अनंत कथा, बंटे प्रसाद
इस दौरान महागामा बाजार के केसरी मोहल्ला स्थित बजरंबवली मंदिर, हटिया चौक शिव मंदिर, ऊर्जानगर शिव मंदिर, नहर चौक शिव मंदिर समेत अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं ने एकजुट होकर अनंत चतुर्दशी पर सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु के विराट और अनंत स्वरूप की पूजा-अर्चना की.
प्रतिनिधि, महागामा महागामा के रामेश्वरनाथ मंदिर परिसर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में अनंत चतुर्दशी पर्व श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाया गया. इस दौरान महागामा बाजार के केसरी मोहल्ला स्थित बजरंबवली मंदिर, हटिया चौक शिव मंदिर, ऊर्जानगर शिव मंदिर, नहर चौक शिव मंदिर समेत अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं ने एकजुट होकर अनंत चतुर्दशी पर सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु के विराट और अनंत स्वरूप की पूजा-अर्चना की. पंडित शशिकांत झा ने विधिवत पूजा करायी. श्रद्धालुओं ने अनंत पूजन की कथा सुनकर 14 गांठ वाले अनंत सूत्र को अनंत भगवान का स्वरूप मानकर पुरुषों ने दाएं व महिलाओं ने बाऐ भुजा पर पीले रंग के अनंत का धागा बांधा. कथा के बाद सेवई रोटी का प्रसाद श्ग्रहण किया. पुरोहित शशिकांत झा ने कहा कि अनंत चतुर्दशी व्रत भगवान विष्णु को प्रसन्न करने और अनंत फल देने वाला है. पूजा के दौरान यजमान रंजन शुक्ला, नंदकिशोर झा उर्फ छोटा पंडा, बिरेंद्र मोदी, श्रवण मोदी, पूजा झा, रेणु देवी, कुमकुम देवी, सुभाष साह, गौरी कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
