हनवारा मेन रोड बदहाल, बारिश में बनी राहगीरों की बड़ी परेशानी

सड़क पर गड्ढों की भरमार से बढ़ी दुर्घटनाएं, वाहनों और पैदल यात्रियों को रही परेशानी

By SANJEET KUMAR | July 29, 2025 11:24 PM

महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा मेन रोड की स्थिति लगातार बद से बदतर होती जा रही है. विशेषकर बारिश के इस मौसम में सड़क की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि यहां से गुजरना लोगों के लिए एक चुनौती बन गया है. हनवारा पेट्रोल पंप से मिल्की चौक, हनवारा हाट से लेकर चेक पोस्ट तक अधिकांश सड़कें उखड़ चुकी है और बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गयी है. इससे रोजाना हजारों राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गड्ढों के कारण जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है, वहीं दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गत वर्ष सड़क की मरम्मत की गयी थी, लेकिन इस वर्ष की बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी है. कोयला परिवहन के कारण भी सड़कों पर दबाव बढ़ा है, जिससे सड़कें टूटती जा रही हैं. हनवारा से सटे नयानगर से नरैनी तक की सड़क भी गड्ढों से भर चुकी है. बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर जाने से दोपहिया वाहन चालक अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द गड्ढों की पहचान कर मरम्मत कार्य शुरू किया जाये, ताकि आमजन को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है