हनवारा में स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल

दुकान बंद कर लौटते समय मुख्य सड़क पर हुई दुर्घटना, ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो को पकड़ा

By SANJEET KUMAR | August 6, 2025 10:45 PM

हनवारा मुख्य सड़क पर बुधवार शाम एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान कोयला गांव निवासी अख्तर आलम के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, अख्तर ईमली चौक के पास अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी सड़क पार करते समय स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में उसका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी और स्कॉर्पियो को पकड़ लिया गया. घायल को तत्काल नजदीकी निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गयी है. पुलिस वाहन मालिक का पता लगाने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है