दो दिवसीय सत्संग शुरू, कथावाचक रामस्वरूप बाबा ने कहा

मानव जीवन के उत्थान के लिए सत्संग जरूरीतस्वीर: 03 कथा का श्रवण कराते कथावाचक, 04 उपस्थित श्रद्धालुप्रतिनिधि, मेहरमाशुक्रवार को प्रखंड के सिंघाड़ी पंचायत अंतर्गत बौरमा गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग शुरू हुआ. प्रथम दिन भागलपुर से आये कथावाचक ब्रह्मलीन गोपाल बाबा व रामस्वरूप बाबा द्वारा श्रद्धालुओं को कथा का अमृत पान कराया गया. कथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2015 7:04 PM

मानव जीवन के उत्थान के लिए सत्संग जरूरीतस्वीर: 03 कथा का श्रवण कराते कथावाचक, 04 उपस्थित श्रद्धालुप्रतिनिधि, मेहरमाशुक्रवार को प्रखंड के सिंघाड़ी पंचायत अंतर्गत बौरमा गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग शुरू हुआ. प्रथम दिन भागलपुर से आये कथावाचक ब्रह्मलीन गोपाल बाबा व रामस्वरूप बाबा द्वारा श्रद्धालुओं को कथा का अमृत पान कराया गया. कथा के दौरान झूठ नहीं बोलने, दान-पुण्य करने, नित्य पैसे के पीछे नहीं भागने सहित गरीब व असहायों की मदद करने संबंधी ज्ञान बांटा गया. उन्होंने कहा कि लोगों क ो समय निकाल कर सत्संग का श्रवण करना चाहिए. इससे मानव जीवन का उत्थान होता है. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष रामसुरेश साह, उपाध्यक्ष नंदू राम, सचिव विकास कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार आदि थे.