Giridih News: सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत, दो घायल

Giridih News: निमियाघाट थाना क्षेत्र के सीतानाला के समीप शुक्रवार की अहले सुबह सड़क हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हैं.

By MAYANK TIWARI | May 2, 2025 10:19 PM

कार में सवार सभी लोग बगोदर के हरिहरधाम से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. सभी को तेलो के चंद्रपुरा जाना था, लेकिन बीच रास्ते में यह हादसा हो गया. हादसे के बाद घायलों को एसएनएमएमसीएच लाया गया. मृतक की पहचान बोकारो के चंद्रपुरा स्थित तेलो निवासी प्रमोद गोप के रूप में की गयी, जबकि उसका भाई तपेश्वर गोप और चचेरा भाई पंचानंद गोप घायल है.

सामने से आ रहे ट्रक की लाइट से चकमा खाकर आनियंत्रित हुआ चालक

बताया जाता है कि हादसा ट्रक की लाइट से चकमा खाने से हुआ. कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे एक गहरी खाई में जा गिरी. निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि घटना तड़के चार बजे की है. सामने से आ रहे ट्रक की लाइट कार चला रहे युवक की आंखों में पड़ने से वह अनियंत्रित हो गया और कार रोड की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच लाया गया. यहां डॉक्टर ने प्रमोद गोप को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल तपेश्वर को बोकारो रेफर किया गया है. पंचानंद का इलाज धनबाद में ही किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है