Giridih News: पुराने गिरिडीह रेलवे स्टेशन परिसर की सड़क का निर्माण कार्य शुरू
Giridih News: पुराने गिरिडीह रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया की जर्जर सड़क को लेकर चल रहा संघर्ष आखिरकार रंग लाया. स्टेशन परिसर की सड़क का निर्माण कार्य अब शुरू हो गया है.
उल्लेखनीय है कि गिरिडीह के सामाजिक एवं सूचना का अधिकार कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल ने इस सड़क की बदहाली को लेकर पिछले एक वर्ष से ज्यादा समय से लगातार रेलवे बोर्ड और संबंधित अधिकारियों से पत्राचार कर रहे हैं. श्री खंडेलवाल ने 29 अप्रैल 2024 को रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा था, जिसमें कहा था कि पुराने गिरिडीह स्टेशन परिसर में स्थित सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. सड़क से कंक्रीट उखड़ चुका है और जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं, जिससे आये दिन बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.
हल्की बारिश में भी स्टेशन परिसर में भर जाता है पानी
हल्की बारिश में भी पूरे स्टेशन परिसर में पानी भर जाता है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इस मुद्दे पर कार्रवाई करते हुए पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल की वरिष्ठ मंडल अभियंता वंदना सिन्हा ने 9 मई 2024 को सूचित किया था कि स्टेशन परिसर और सर्कुलेटिंग एरिया की सड़क का विकास गति शक्ति इकाई द्वारा किया जायेगा. हालांकि काफी समय तक कार्य शुरू नहीं होने पर खंडेलवाल ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत रेलवे से निर्माण कार्य की स्थिति पूछी. इसके जवाब में 24 जुलाई 2024 को वरिष्ठ मंडल अभियंता प्रिय रंजन कुमार ने आश्वस्त किया कि 10 अगस्त 2024 से पहले काम शुरू कर दिया जायेगा, लेकिन आश्वासन के बावजूद जब तय तारीख तक भी कोई कार्य नहीं हुआ, तो खंडेलवाल ने फिर से रेलवे बोर्ड के साथ पत्राचार किया और आखिरकार लंबे संघर्ष के बाद सड़क निर्माण का कार्य अब प्रारंभ हो गया है. इस संदर्भ में सुनील खंडेलवाल ने कहा कि सड़क बनने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और आये दिन हो रही दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी. साथ ही बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या से भी निजात मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
