Giridih News: पति के साथ बाजार गयी नविववािहता लापता

Giridih News: गिरिडीह के घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के एक गांव से नवविवाहिता के लापता होने का मामला सामने आया है. उसके पिता ने रविवार को ओपी में आवेदन देकर उसकी खोजबीन की गुहार लगायी है.

By MAYANK TIWARI | May 4, 2025 11:13 PM

आवेदन में लापता नवविवाहिता के पिता ने बताया कि दो मई को उनकी पुत्री घरेलू सामान खरीदने गावां मोड़ डोरंडा गयी थी. लौटकर नहीं आयी. बताया कि दो मई से लगातार अपने रिश्तेदारों तथा पहचान के लोगों के घरों में जाकर खोजबीन की तथा अपने लोगों से पता करने का प्रयास किया, पर कहीं पता नहीं चला.

पति से बोली : आप नाश्ता करिए, मैं सामान लेकर आती हूं, पर नहीं लौटी, 29 मार्च को ही हुई थी शादी

नवविवाहिता के पिता ने बताया कि पिछले 29 मार्च को ही उसकी शादी हुई थी. वह अपने पति के साथ ही डोरंडा गयी हुई थी. जहां वह पति से बोली कि आप नाश्ता करिए मैं सामान लेकर आती हूं, फिर लौट कर नहीं आयी. इंस्पेक्टर सह ओपी प्रभारी रोहित कुमार महतो ने बताया कि आवेदन रविवार शाम को ही प्राप्त हुआ है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. जल्द ही पता कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है