Giridih News: शहर में घूम-घूमकर पॉकेटमारी करने वाली महिला पकड़ायी, 20 हजार नगद बरामद
Giridih News: पचंबा थाना की पुलिस ने शहर में घूम-घूमकर पॉकेटमारी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला वर्तमान में पचंबा थाना क्षेत्र के परियाना स्थित एक घर में अपने पति व बच्चों के साथ रहती थी.
मामले की जानकारी देते हुए पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि महिला पचंबा के अलावा दूसरे थाना क्षेत्रों में भी पॉकेटमारी की घटना को अंजाम देती रही है. बताया कि महिला के साथ और भी कई लोग हैं जो ऐसी घटनाओं को अंजाम देने में शामिल है.
कहा कि उक्त महिला ने बीते मंगलवार को पचंबा थाना इलाके में स्थित इलाहाबाद बैंक के बाहर से एक महिला के पर्स से 20 हज़ार रुपये निकाल लिया था और फरार हो गयी थी. इसके बाद पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. इसपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई थी.सीसीटीवी फुटेज से हुई महिला की पहचान
बताया गया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पचंबा थाना की पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची जहां उसने घटना को अंजाम दिया था. वहां पहुंचने के बाद पुलिस ने जब अगल-बगल लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो महिला फुटेज में दिखी. इस आधार पर पुलिस की टीम ने उसका पता लगाना शुरू किया. जांच के क्रम में पता चला कि महिला गिरिडीह जिला के ताराटांड़ थाना इलाके की रहने वाली है.
इसके बाद बीती रात करीब 11 बजे पुलिस की टीम के द्वारा वहां छापेमारी की गयी. लेकिन महिला वहां नहीं मिली. वहां से जानकारी मिली कि वह महिला अपने पति और बच्चों के साथ पचंबा थाना क्षेत्र के परियाना में रहती है.इसके बाद पुलिस की टीम रात के करीब एक बजे महिला पुलिस के साथ छापेमारी कर आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया. सख़्ती से पूछताछ महिला ने चुराए गए पैसे को निकालकर पुलिस को दे दिया. वहीं उसने अपने बयान में कहा कि वह और भी कई जगहों पर ऐसी घटना को अंजाम दे चुकी है.
बैंक के आसपास और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में करती थी पॉकेटमारी
थाना प्रभारी ने बताया कि जब महिला ने पूछताछ में बताया कि वह भीड़-भाड़ और बैंक के बाहर खड़े लोगों को अपना निशाना बनाती थी. किसी बहाने से वह उनके पास जाती थी और मौका देखकर पॉकेट से पैसे निकाल लेती थी, इसके अलावा अगर किसी ने अपना पैसा पर्स य थैला में भी रखा होता था तो उसे भी वह मौका देखकर निकाल कर फरार हो जाती थी. कई लोगों को तो पैसे निकालने की भनक भी नहीं लग पाती थी. घर जाने के बाद जब वह अपने पास रखे पैसे को देखते थे तब उनके पास पैसा नहीं होता था. कम रकम निकालने के वजह से कई लोग थाना में इसकी शिकायत भी नहीं करते हैं.
गुलगुलिया के भेष में पूरे शहर में थी सक्रिय
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के साथ और भी कई लोग इसके गिरोह में शामिल हैं. लेकिन वे लोग फरार हैं. उनकी भी पहचान की जा रही है. बताया कि यह लोग गुलगुलिया की भेष में कहीं भी अपना तंबू लगाकर रुकते हैं. समय-समय पर ऐसे लोगों को हटाने के लिए कार्रवाई की जाती है. उनलोगों को हटाने के दौरान उनकी तस्वीरें भी ली जाती हैं. जब इस महिला को उन सब फोटो से मिलाया गया तो एक तस्वीर से इसका मिलान हुआ. पूछताछ करने पर उसने यह भी कबूल लिया की यह वही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
