Giridih News: तीन बच्चों को लेकर कुएं में कूदने वाली महिला को जेल भेजा

Giridih News: देवरी थाना क्षेत्र के खसलोडीह लताकी गांव में बीते शुक्रवार को पारिवारिक विवाद में एक महिला अपने तीन बच्चों को साथ में लेकर सिंचाई कूप में कूद गयी थी. इसमें तीनों बच्चों की मौत हो गयी थी. इसके बाद महिला के पति सोनू चौधरी ने देवरी थाना में शिकायत दर्ज करवायी है.

By MAYANK TIWARI | May 11, 2025 12:53 AM

महिला के पति सोनू ने देवरी थाना में दिए आवेदन में अपनी पत्नी आरती देवी पर तीन बच्चों की हत्या कर देने को लेकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. बताया कि शुक्रवार की सुबह वह वह अपने दोस्त से मिलने कोदंबरी गया था. दिन के 12 बजे गांव से सूचना मिली कि आरती देवी तीनों बच्चों को लेकर कुएं में कूद गयी है. इससे कुएं में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गयी. कहा कि पत्नी को जीवित हालत में कुआं से निकाल लिया गया. कुंआ से उसे निकालने के बाद इलाज करवाया गया. उपचार के बाद वह ठीक है.

माता बनी कुमाता अपने बच्चों की हत्या में गयी जेल

सोनू चौधरी के आवेदन के आधार पर उसकी पत्नी आरती देवी के विरुद्ध देवरी थाना में कांड संख्या 43/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी महिला आरती देवी को उसके अपने ही बच्चों की हत्या कर देने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गिरिडीह भेज दिया गया है.

सास के साथ हुआ था विवाद

बच्चों को लेकर सिंचाई कूप में कूदनेवाली महिला आरती देवी ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि सास के साथ अक्सर उसका विवाद होता है. घटना के दो दिन पूर्व में विवाद हुआ था. घटना के दिन यानि शुक्रवार की सुबह सास के साथ कहासुनी हुई थी. बताया कि सास के साथ चल रहे विवाद में पति भी उसका (आरती देवी का) साथ नहीं दे रहा था. बताया कि बचपन में ही उसकी सगी मां की मौत हो गयी थी. पिता व भाई बाहर रहकर मजदूरी करते हैं, इसलिए वह अपना दुखड़ा किसी को नहीं सुना पा रही थी. कहासुनी व विवाद से तंग आकर वह बच्चों के साथ जीवन त्यागने का फैसला लेकर सुबह साढ़े नौ बजे घर से निकलकर बच्चों को घर से लेकर निकल गयी. कुआं पर पहुंचने के बाद बच्चों को लेकर कूप में कूद गयी. इस संबंध में देवरी के प्रभारी थानेदार रिशु सिन्हा ने बताया कि तीन बच्चों की मौत के मामले में बच्चों केक पिता सोनू चौधरी के आवेदन पर उसकी पत्नी आरती देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ हीं आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल अभी जारी है.

घर के सदस्यों ने किसी भी पारिवारिक विवाद से किया इनकार

इधर, घटना के बाद से परिवार के सदस्यों को रो -रोकर बुरा हाल है. घटना के दूसरे दिन शनिवार को घर के सदस्यों के आंसू नहीं थम रहे थे. बच्चों के दादा बुधु महथा अपने पोते पोतियों को याद कर बदहवास होकर लगातार रो रहे थे. घर के सदस्यों का कहना था कि आरती देवी ने बच्चों को लेकर कुआं में कूदने का फैसले क्यों लिया, यह पता नही है. उसका किसी के साथ विवाद नहीं हुआ था. पोस्टमार्टम करवाये जाने के बाद शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे तीनों बच्चों का शव गांव में लाया गया. ग्रामीणों के सहयोग से एक साथ तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है