Giridih News: विवाहिता ने पति पर लगाया अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
Giridih News: थाना क्षेत्र की एक 24 वर्षीय विवाहिता ने अपने ही पति पर अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित आवेदन दिया है.
पीड़िता ने आवेदन में कहा कि पति आये दिन मेरे साथ लडाई झगड़ा, गाली-गलौज, मारपीट व प्रताड़ित करता है. कहा कि जब मैं तीन माह की गर्भवती थी उस समय पति ने पीटकर घर से भगा दिया. मायके के लोग मुझे घर लेकर गये. इसे लेकर पंचायत भी हुई. इसके बाद पति वापस मुझे घर लाया. एक बच्चा भी हुआ. कहा कि पति आइडी बनाकर अश्लील फोटो वीडिया के साथ अश्लील बातें लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है. मना करने पर उसने मारकर मेरा सिर फोड़ दिया. इसके बाद फिर से मेरे मायके वाले मुझे अपने घर ले गये. कहा कि इस मामले में पूर्व में भी साइबर थाना, गिरिडीह में आवेदन दिया गया था. इधर इस मामले में आवेदन मिलने के बाद जमुआ थाना प्रभारी ने कांड संख्या 115 / 2025 दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
