Giridih News: 51 लीटर जल के साथ विराट ने सरिया से शुरू की सुल्तानगंज देवघर की पैदल यात्रा

Giridih News: राजदहधाम से सरिया के युवा विराट सिंह ने शुक्रवार को उत्तर वाहिनी बराकर नदी से 51 लीटर जल लेकर लगभग 350 किलोमीटर की पैदल यात्रा की शुरुआत की.

By MAYANK TIWARI | June 21, 2025 2:10 AM

विराट सिंह ने बताया कि शुक्रवार से उन्होंने सरिया राजदहधाम स्थित उत्तर वाहिनी बराकर नदी से 51 लीटर जल लेकर बिहार के सुल्तानगंज, झारखंड के देवघर में श्रावण मास में जलाभिषेक को लेकर अपनी पदयात्रा की शुरूआत की है. इसके पूर्व वे सरिया से लगभग 4000 किलोमीटर चलकर काशी, अयोध्या, हरिद्वार होते हुए केदारनाथ तक की पैदल यात्रा कर चुके हैं. राजदहधाम स्थित भोलेनाथ, माता पार्वती, हनुमान जी व सूर्य देव के मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर इसकी शुरुआत की. इस दौरान तपस्वी मौनी बाबा राजदहधाम समिति के अध्यक्ष सुरेश भारती, सचिव राजकुमार वर्मा समेत दर्जनों सदस्यों ने उन्हें पुष्पमाला अर्पित कर विदा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है