Giridih News: वार्षिक पूजन में की गयी सुख व शांति की कामना

Giridih News: ग्रामीणों ने कहा कि यहां लगभग सौ से अधिक वर्षों से लगातार पूजन का आयोजन होता रहा है. लोग अच्छी वर्षा, अच्छे फसल का उत्पादन, गांव में सुख , समृद्धि व शांति की कामना को ले हर वर्ष पूजन अर्चन करते हैं.

By MAYANK TIWARI | June 24, 2025 1:32 AM

गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के पंचमंदिर के पास स्थित कुंवर थान में ग्रामीणों ने धूमधाम से वार्षिक पूजन का आयोजन किया. उक्त अवसर पर पंच मंदिर व चंचालनी माता पहाड़ी पर भी ढोल बाजों के बीच ध्वजारोपण व पूजन का आयोजन किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि यहां लगभग सौ से अधिक वर्षों से लगातार पूजन का आयोजन होता रहा है. लोग अच्छी वर्षा, अच्छे फसल का उत्पादन, गांव में सुख , समृद्धि व शांति की कामना को ले हर वर्ष पूजन अर्चन करते हैं. पूजन की समाप्ति के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया केशव प्रसाद यादव, राजकुमार सिंह, अमीरी साव, पप्पू यादव, बालेश्वर प्रसाद यादव, महेन्द्र कुमार, पिंटू साव, सौदागर साव, दिनेश पंडित, सुटी महतो, गौतम भक्त, विश्वेश्वर प्रसाद, जहेन्द्र प्रसाद यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है