Giridih News: बेंगाबाद में विवाद सलटाने गये पंस सदस्य के पति पर तीर-धनुष से हमला

Giridih News: थाना क्षेत्र की मधवाडीह पंचायत के बरियारपुर गांव में दो पक्षों के बीच का विवाद सलटाने गये पंचायत समिति सदस्य देवकी देवी के पति हेमराज साव पर एक पक्ष के लोगों ने तीर-धनुष से हमला बोल दिया. वे बाल बाल बचे.

By MAYANK TIWARI | June 16, 2025 12:21 AM

हमले का आरोप लालो साव और राजन साव पर है. बताया जाता है कि दोनों ने अपने घर से तीर-धनुष से हमला किया. काफी मशक्कत के बाद उनसे तीर-धनुष कब्जे में लेकर बेंगाबाद पुलिस को सौंप दिया गया. हेमराज ने पुलिस से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी, जिसे सलटाने हेमराज साव गये थे. इधर, एक पक्ष की मनकवा देवी ने थाना में शिकायत कर कहा है कि शनिवार की शाम उसका पांच वर्षीय पोता घर के बगल में जामुन चुन रहा था. इसी दौरान लालो साव अपने परिवार के सदस्यों के साथ उसके घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. इसका विरोध करने पर उसने जानलेवा हमला कर दिया. सिर व आंख पर वार कर दिया. उसकी एक आंख में गंभीर चोट आयी है. बीच-बचाव करने आये मनकवा देवी के पुत्र व पुत्रवधू के साथ भी मारपीट की गयी. आरोपियों ने महिला की बहू को जलते हुए चूल्हे में डालने का प्रयास किया, जिससे उसके सिर के बाल झुलस गये. इधर, लालो साव ने भी शिकायत कर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगायी है. पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन पर केस दर्ज कर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है