Giridih News: वार्ड संख्या 20 में पानी की किल्लत, लोगों को परेशानी

Giridih News: शहर के भंडारीडीह स्थित वार्ड संख्या 20 के निवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सरकारी पाइपलाइन से पूरे वार्ड में कनेक्शन दिया गया है, लेकिन नियमित रूप से जलपूर्ति नहीं हो रही है.

By MAYANK TIWARI | June 14, 2025 1:24 AM

शुक्रवार को वार्ड के निवासी सुरेंद्र पासवान, राज कुमार, सूरज कुमार, संतोष कुमार और प्रदीप पासवान ने बताया कि जलापूर्ति की व्यवस्था नाम मात्र की है. दो से तीन दिन में एक बार ही पानी आता है, वह भी कभी-कभी. कई बार तो लगातार कई दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होती. ऐसे में स्थानीय लोगों को उन्हें दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है या फिर प्राइवेट टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ता है. महिलाओं और बुजुर्गों को इस स्थिति में सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है. निवासियों ने नगर निगम से वार्ड में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है.

एकमात्र सरकारी कुएं भरोसे हैं 28 नंबर मोहल्ले के लोग

शहर के भंडारीडीह वार्ड संख्या 20 के अंतर्गत आने वाले 28 नंबर मोहल्ले में भी जल संकट है. पूरे मोहल्ले की जलापूर्ति का एकमात्र सहारा एक पुराना सरकारी कुआं है. इसकी स्थिति भी अब जर्जर हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले में सिर्फ एक ही सरकारी कुआं है, जिससे सैकड़ों लोग अपनी दैनिक जरूरतें पूरी करते हैं. हालांकि कुछ आर्थिक रूप से सक्षम लोगों ने अपने घरों में निजी बोरिंग या अन्य व्यवस्था कर ली है. लोगों ने बताया कि यह कुआं भी अब पूरी तरह सुरक्षित नहीं रह गया है. कुएं की दीवारें धंसने लगी है और सफाई की भी कोई नियमित व्यवस्था नहीं है. इसका पानी पीने से बीमारी की आशंका बनी रहतीह है. स्थानीय लोगों ने नगर निगम और जिला प्रशासन से तत्काल प्रभाव से कुएं की मरम्मत करवाने और मोहल्ले में वैकल्पिक जलापूर्ति की व्यवस्था करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि यह कोई नयी समस्या नहीं है, बल्कि वर्षों से इस मोहल्ले के लोग उपेक्षा का शिकार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है