Giridih News: ग्रामीणों ने ट्रासफार्मर बदलने की उठायी मांग
Giridih News: मधवाडीह पंचायत के मिरगाटांड़ गांव में दो सप्ताह पूर्व 63 केवीए क्षमता के बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद 700 ग्रामीण बिजली संकट झेल रहे हैं. उन्होंने विभाग से जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की है.
मधवाडीह पंचायत के मिरगाटांड़ गांव में दो सप्ताह पूर्व 63 केवीए क्षमता के बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद 700 ग्रामीण बिजली संकट झेल रहे हैं. उन्होंने विभाग से जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की है. बताया कि पहले भी इसकी जानकारी विभाग को दी गयी थी, लेकिन पहल नहीं हुई. मुखिया सदिक अंसारी ने बताया कि समस्या पर विभाग की निष्क्रियता को देखते हुए गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन के नाम पत्र भेजकर आवश्यक पहल करने की मांग की गयी है. कहा है कि गांडेय विधायक को आवेदन देकर ग्रामीणाें की समस्या को विभाग के अधिकारियों के गंभीरता से नहीं लेने की भी शिकायत की गयी है. वहीं ग्रामीणों ने जले हुए ट्रांसफार्मर के समक्ष सोमवार को विभाग के कार्यशैली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विधायक को दिये आवेदन में अरूण यादव, सुरेश यादव, .नीरज यादव, रघु यादव, नीलू यादव, बहादुर यादव, लालू यादव, आशा यादव, पार्वती देवी, जीतू यादव सहित कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
