Giridih News: मानक के अनुरूप कार्य नहीं करने का आरोप लगा ग्रामीणों ने जताया विरोध
Giridih News: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देवरी प्रखंड अंतर्गत देवरी से बढ़ियासारे वाया चंदली सड़क निर्माण व संधारण कार्य के तहत करवाये जा रहे कालीकरण कार्य में मानक के अनुरूप कार्य नहीं किये जाने को लेकर जवारी, बुढ़ियासारे, चरकापत्थर, बीजहारा व ढकनीपहरी के ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया.
Ad
By MAYANK TIWARI | April 30, 2025 11:33 PM
लोगों ने कार्य में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. विरोध जता रहे ग्रामीण तालो मरांडी, प्रवीण मरांडी, रमेश सोरेन, जेवियर हेंब्रम, आलोक मरांडी, डुमका सोरेन, मंझला मरांडी आदि लोगों का कहना था कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देवरी खिजुरी सड़क पर देवरी दुर्गा मंदिर से वाया चंदली बुढ़ियासारे तक पथ निर्माण एवं संधारण कार्य में संवेदक द्वारा मनमाना रवैया अपनाकर कार्य किया जा रहा है. प्राक्कलन के अनुसार सड़क पर पैंतीस एमएम मोटी काली परत डालनी है, लेकिन कार्य कर रही कंपनी द्वारा पचीस एमएम से भी कम मोटी परत डाली जा रही है. इसमें डामर, अलकतरा की मात्रा काफी कम है, फलस्वरूल बनने के साथ उखड़नी शुरू हो गयी है.
2024 के 14 दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाना था कार्य
ग्रामीणों ने बताया कि योजना के तहत वर्ष 2023 के पंद्रह जून को सड़क का कार्य प्रारंभ किया गया था, जिसे 2024 के चौदह दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाना था, लेकिन सड़क निर्माण में लगी कंपनी ऊर्जा इंफ्रा द्वारा पहले कार्य शुरू करने में विलंब किया गया और अब कार्य प्राक्कलन के मुताबिक नहीं किया जा रहा है.
ग्रामीणों के विरोध के बाद हुई मरम्मत
सड़क में चल रहे कालीकरण कार्य में गड़बड़ी किए जाने की वजह से सड़क पर डाली गयी काली परत कई स्थान पर उखड़ गयी है. इसे लेकर ग्रामीणों के विरोध जताए जाने के बाद लगभग एक किलोमीटर की परिधि में दुबारा मरम्मति करवायी गयी. मरम्मति कार्य पर असंतोष जताते हुए ग्रामीणों ने कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
कनीय अभियंता बोले – जांच होगी
इस संबंध में कनीय अभियंता विक्रम दास ने बताया कि सड़क के चल रहे कार्य की जांच की जाएगी. जांच के बाद गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .