Giridih News: माइका खपाने गावां से गिरिडीह जा रहा वाहन धराया

Giridih News: गावां से माइका का अवैध उत्खनन कर चारपिहया मालवाहक से गिरिडीह ले जाने के क्रम में वन विभाग की टीम ने छोटकी खरगडीहा के छापेमारी कर वाहन को जब्त कर लिया.

By MAYANK TIWARI | June 4, 2025 11:15 PM

हालांकि चालक मौके से फरार हो गया. प्रभारी वनपाल रोहित कुमार पंडित ने बताया गुप्त जानकारी मिली थी कि बुधवार की दोपहर अवैध खुदाई कर माइका बेंगाबाद के रास्ते गिरिडीह के एक फैक्ट्री में खपाने ले जाया जा रहा है. वनरक्षियों की टीम के साथ छोटकी खरगडीहा चौक पहुंचे. यहां पर टीम को देखकर मैजिक चालक कुछ दूर में ही वाहन को खड़ी कर फरार हो गया.

फॉरेस्ट ऑफिस में रखा गया है वाहन

उक्त वाहन को कब्जे में लेने के बाद छानबीन किया. बताया कि तिरपाल से ढककर मायका को गिरिडीह खपाने ले जा रहे थे. वाहन को जब्त कर फॉरेस्ट ऑफिस में जमा किया गया है. वाहन के मालिक की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. छापेमारी टीम में वनरक्षी मुकेश दास, एंथोनी हेम्ब्रम, सुनील हेम्ब्रम, बमशंकर वर्मा, नीरज उपाध्याय शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है