Giridih News: नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

Giridih News: नगर विकास मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मंगलवार को चैती छठ के मद्देनजर शहरी क्षेत्र अवस्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान झामुमो के संयोजक प्रमुख संजय सिंह सहित नगर निगम के पदाधिकारी मौजूद थे. मंत्री श्री सोनू ने अरगाघाट छठ घाट जाकर तमाम पहलू की जानकारी ली.

By MAYANK TIWARI | April 2, 2025 12:28 AM

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री श्री सोनू ने कहा कि चैती छठ को लेकर उन्होंने छठ घाटों का निरीक्षण किया है. शहरी क्षेत्र के चुनिंदा छठ घाटों पर चैती छठ को लेकर पूजा-अर्चना व अर्घ्य दिया जाता है. इस दौरान नगर निगम के लोगों से छठ घाटों व रास्ते की साफ-सफाई को लेकर चर्चा की गयी. कहा कि नगर निगम को आवश्यकता के अनुसार स्टोन डस्ट व जेसीबी उपलब्ध कराया जा रहा है. छठ घाटों के अलावा छठ घाट मुख्य मार्गों में लाइट्स की व्यवस्था दुरूस्त रहेगी.

कल से परसों के बीच साफ-सफाई बेहतर तरीके से हो जायेगी : मंत्री

श्री सोनू ने कहा कि कल से परसों के बीच साफ-सफाई बेहतर तरीके से हो जायेगी, ताकि पूजा-अर्चना में छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. मौके पर अजयकांत झा, रॉकी सिंह, टुन्ना सिंह, शंभु सिंह, लखन शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है