Giridih News: सीमेंट लदे ट्रैक्टर ने पीडीएस का अनाज लेकर जा रहीं तीन महिलाओं को रौंदा, एक की मौत, दो घायल
Giridih News: कोडरमा-कोवाड़-भरकट्टा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे बिरनी थाना क्षेत्र के खरखरी-करमा मोड़ के समीप सीमेंट लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे चल रही तीन महिलाओं को रौंद दिया. एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. चालक घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.
मृतका की पहचान इसी थाना क्षेत्र के खरखरी निवासी सुनील पंडित की 35 वर्षीया पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई. घायलों में दशरथ पंडित की पत्नी भिखनी देवी और स्व. बसंत पंडित की पत्नी सरिता देवी हैं. हादसे की सूचना मिलने पर मृतका व घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत देख चिकित्सक ने सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया. इधर, ग्रामीण व मृतका के परिजन घटनास्थल पर शव रखकर मुआवजे की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि तीनों महिलाएं डीलर अवधेश राय की दुकान से राशन उठाकर अपने घर जा रही थीं. इसी दौरान तेज रफ्तार सीमेंट लदा ट्रैक्टर सामने से तीनों महिलाओं को रौंदते हुए पूर्व मुखिया राजदेव राय की चहारदीवारी तोड़ते हुए उसमें घुस गया. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतका के परिजन से आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
तीन घंटे बाधित रहा यातायात
सड़क पर शव रख मुआवजे की मांग करने से लगभग तीन घंटे तक जाम लगा रहा. पूर्व विधायक विनोद सिंह व थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीण व परिवार के लोगों को समझाने के बाद जाम हटवाया. थाना प्रभारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि प्रावधान के तहत मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलाया जायेगा. पुलिस ने सीमेंट समेत ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
