Giridih News: हजारीबाग रोड स्टेशन में चला टिकट चेकिंग अभियान

Giridih News: हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन सहित धनबाद-कोडरमा रेलखंड के बीच विभिन्न स्टेशनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 124 यात्रियों से रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 49 हजार 380 रुपए का जुर्माना वसूला गया.

By MAYANK TIWARI | April 3, 2025 11:42 PM

वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क पदाधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि टिकट चेकिंग दस्ता संख्या की ओर से बुधवार की रात्रि से गुरुवार की सुबह आठ बजे तक धनबाद- कोडरमा रेलखंड में सुनियोजित कार्यक्रम के तहत विशेष जांच अभियान चलाया गया. पकड़े गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है