Giridih News: हीरोडीह में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की गयी जान

Giridih News: हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. किसी भी परिवार ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है.

By MAYANK TIWARI | July 18, 2025 11:59 PM

हीरोडीह थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना गुरुवार शाम सात बजे की है. तिलोना गांव के गुलाब सिंह पिता हरिनंद सिंह को रेंबा मोड़ के पास कांवरियाें से भरे अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. इससे उनकी मौत हो गयी. दूसरी घटना रात आठ बजे पांडेयडीह मोड़ के पास घटी. ठेला पर सब्जी बेचनेवाले 60 वर्षीय भुनेश्वर मोदी को कोदंबरी के जोड़ा मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने बुरी तरह कुचल दिया. इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. तीसरी घटना चुंगलखार गांव से आधा किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर घटी. इसमें 51 वर्षीय उमेश चंद्र पांंडेय पिता हरिनंद पांडेय का शव गुरुवार देर रात पाया गया. मृतक के भतीजे व जिला परिषद सदस्य विजय पांडेय ने बताया कि उमेश चंद्र पांडेय ढोलक वादक थे. वह गुरुवार को घर से यह कहकर निकले थे कि भजन कार्यक्रम में जा रहे हैं. देर रात किसी ने घर में सूचना दी कि उमेश चंद्र पांडेय सड़क पर गिरे हुए हैं. जब परिवार के लोग देखने गये, तो पाया कि वह मृत पड़े हैं. उनकी बाइक क्षतिग्रस्त थी. परिजनों ने संदेह जताया है कि किसी ने उन पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए इसे सड़क दुर्घटना का रूप दे दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है