Giridih News: युवक ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

Giridih News: पचंबा थाना क्षेत्र के माणिकलालो निवासी प्रमोद कुमार दास ने शनिवार की दोपहर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना करीब 3 बजे की बताई जा रही है.

By MAYANK TIWARI | June 8, 2025 12:55 AM

पचंबा थाना क्षेत्र के माणिकलालो निवासी प्रमोद कुमार दास ने शनिवार की दोपहर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना करीब 3 बजे की बताई जा रही है. समय रहते परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए आईसीयू में भर्ती कर लिया है. बताया गया कि प्रमोद ने किसी कारण से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच पायी. फिलहाल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों के अनुसार युवक को समय रहते अस्पताल लाया गया, जिससे तत्काल इलाज शुरू किया जा सका. हालांकि, जहर सेवन के कारण उसके शरीर पर गंभीर असर पड़ा है और उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है