Giridih News: सिदो-कान्हू के बलिदान भुलाया नहीं जा सकता

Giridih News: बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने कहा कि सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो -झानो के त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता. अंग्रेजी शासन के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका और पूरे संताल में इसका व्यापक असर पड़ा. कहा ऐसे महापुरुषों से सीख लेने की जरूरत है.

By MAYANK TIWARI | June 30, 2025 11:54 PM

करमजोरा मोड़ स्थित सिद्धो-कान्हू मोड़ पर सोमवार को हूल दिवस पर कार्यक्रम हुआ. आयोजन कमेटी के सदस्यों के साथ मुख्य अतिथि बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि जय प्रकाश मंडल, देवन बेसरा, मो सिराज, सुरेंद्र मंडल, मंजू मरांडी सहित अन्य अतिथियों ने सिद्धो-कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

सांसद प्रतिनिधि ने भी लोगों को किया संबोधित

सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने भी संबोधित किया. कहा कि आज हमलोगों को एकजुट होकर अधिकार के लिए आवाज बुलंद करने की जरूरत है. मौके पर दानियाल सोरेन, शिबू मुर्मू सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है