Giridih News: नाबालिग छात्रा को भगाने का आरोपित शिक्षक पकड़ाया, गया जेल
Giridih News: बताया जाता है कि निजाम एक निजी विद्यालय में शिक्षक हैं. उक्त विद्यालय की ही एक नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर शनिवार की शाम को अपने सहयोगी रिजवान के साथ मिलकर छात्रा को लेकर फरार हो गया था.
प्रेम जाल में फंसाकर नाबालिग छात्रा को भगा ले जाने के एक आरोपित शिक्षक और उसके सहयोगी के साथ छात्रा को बेंगाबाद पुलिस ने मंगलवार को महेशमुंडा स्टेशन के पास धर दबोचा. तीनों को लेकर पुलिस थाना पहुंची. आवश्यक प्रक्रिया के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया. जबकि छात्रा को मेडिकल जांच में सदर अस्पताल भेजा गया है. मामला थाना कांड संख्या 37/25 से संबंधित है. आरोपित शिक्षक छोटकी खरगडीहा गांव निवासी निजाम अंसारी और उसके सहयोगी झबदाटांड़ गांव निवासी रिजवान अंसारी को जेल भेजा गया है. इस संबंध में छात्रा के परिजनों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इधर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस छात्रा की सकुशल बरामदगी में जुट गयी थी. दूसरे राज्य में भी पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी. इधर पुलिस परिजनों पर भी दबाव बनाये हुए थी. मंगलवार की सुबह में तीनो को महेशमुंडा रेलवे स्टेशन के पास पकड़ने में पुलिस कामयाब रही. छात्रा की सकुशल बरामदगी की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है. इधर जानकारी मिली है कि छात्रा के परिजनों व अन्य भड़के ग्रामीणों ने उक्त विद्यालय और उसके संचालक पर जमकर भड़ास निकाली है. हालांकि माहौल नियंत्रण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
