Giridih News: पढ़ाई जारी रखने के लिए छात्र-छात्राओं को किया गया प्रेरित

Giridih News: देवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरूडीह में कार्यक्रम आयोजित कर आठवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में नामांकन कराने के लिए शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में 14 वर्ष बाल अवस्था से ही बाल मजदूरी नहीं करने एवं बाल विवाह नहीं करने की भी शपथ दिलायी गयी.

By MAYANK TIWARI | June 18, 2025 12:47 AM

प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार ने कहा कि कुछ बच्चे प्रेरणा के अभाव में बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं. बाल युवा बिना भविष्य की चिंता किये आधुनिकता के दौर में काम करने बाहर चले जाते हैं. लड़कियां घरेलू कार्यों में उलझी रहती हैं और बीच में ही पढ़ाई छोड़ देती हैं. इससे बाल विवाह की ओर लोग प्रेरित होने लगते हैं, इसलिए कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षण सामग्री देकर बच्चों को पढ़ाई जारी रखने के लिए जागरूक किया गया. मौके पर आठवीं में विद्यालय के टॉपर आरुषि कुमारी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि जिन बच्चों को नामांकन कराने या आर्थिक परेशानी है, उन्हें आर्थिक सहयोग भी करेंगे. मौके पर अध्यक्ष पवन कुमार राय, संयोजिका सुनीता देवी, शिक्षक क्रांति हांसदा, विजय शर्मा, सीमा दास, उमेश मंडल, मोहम्मद मुस्तकीम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है