Giridh News: बराकर नदी में डूबने से छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम

Giridh News: सरिया थाना क्षेत्र के राजदहधाम स्थित बराकर नदी में नहाने के क्रम में 15 वर्षीय एक किशोर की गहरी पानी में डूबने से मौत हो गयी. घटना रविवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे की है.

By MAYANK TIWARI | June 2, 2025 2:01 AM

घटना के बारे में बताया जाता है कि चौधरीडीह (सबलपुर) निवासी शेखर मोदी (15)वर्ष अपने मामा व अन्य परिजनों के साथ नहाने पहुंचा था. सभी लोग बराकर नदी में स्नान कर रहे थे. परिजन नदी से नहाकर बाहर निकल गये. इस बीच शहर मोदी लगभग 10 फिट गहरे पानी में चला गया. गहरे पानी में डूबने की सूचना पर पानी तपस्वी मोनी बाबा राजदाधाम समिति व आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. डूबे हुए किशोर की खोजबीन शुरू किया. लोगों के प्रयास से गहरे पानी में डूबे हुए उक्त किशोर को तीन घंटे बाद बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना सरिया थाना को दी गयी.

10वीं का छात्र था शेखर मोदी

सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हेतु ले गया. इस घटनाक्रम से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि उक्त किशोर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बागोडीह में 10वीं कक्षा का छात्र था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है