Giridih News: चार साल से लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का एसपी ने दिया निर्देश
Giridih News: पुलिस अधिकारियों के साथ एसपी डा बिमल कुमार ने रविवार को समीक्षा बैठक की. आनलाइन आयोजित समीक्षा बैठक में बेंगाबाद की पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी, थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह सहित सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. एसपी ने बारी बारी से सभी अधिकारियों से लंबित कांडों की जानकारी ली.

बताया गया कि बेंगाबाद में 35 कांडों के मामले लंबित हैं. एसपी ने मामलों के अनुसंधानकर्ता सह पुलिस अधिकारी से लंबित मामलों के बारे में अद्यतन रिपोर्ट ली. जानकारी लेने के बाद सभी लंबित मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए केस को फाइनल करने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया. एसपी का निर्देश मिलने के बाद अनुसंधानकर्ता अपने अपने पास पेंडिंग मामलों के निष्पादन में तेजी लाने में जुट गये.
पेंडिग कांडों के मामले को शीघ्र निष्पादित करने को कहा
थाना प्रभारी ने अनुसंधानकर्ता को हिदायत दी कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश का पालन करते हुए निष्पादन की दिशा में त्वरित पहल करें. सभी ने अपने अधीन पेंडिग कांडों के मामले को शीघ्र निष्पादित करने का भरोसा दिलाया. बैठक में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के अलावा बेंगाबाद के एसआई विजय कुमार मंडल, विभूति कुमार, रंधीर सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, सुनील तिर्की, उदय नारायण सिंह, अजय कुमार, बुद्धेश्वर सरदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है