Giridih News: क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ बोले- जनता के साथ मित्रवत संबंध बनायें

Giridih News: खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने रविवार को अपने कार्यालय में क्राइम मीटिंग की. इसमें गावां, देवरी, जमुआ, नवडीहा, धनवार, हीरोडीह, घोरथंभा, लोकाई नयनपुर, परसन समेत दोनों जोन के इंस्पेक्टर मौजूद थे.

By MAYANK TIWARI | May 4, 2025 11:04 PM

क्राइम में एसडीपीओ ने क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने, क्षेत्र में लोगों के साथ जुड़कर बेहतर पुलिसिंग करने की बात कही. दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट, दहेज हत्या, अपहरण, एससी एसटी, एनडीपीएस एक्ट, 498ए, आइटीएस एक्ट मामलों से संबंधित मामले का रिव्यू किया और उक्त मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिये. अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

सुरक्षा को लेकर सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करने का निर्देश

अधिकारियों से कहा कि चार वर्ष के सभी मामलों में त्वरित पहल करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें. वर्तमान में शादी का लग्न है. इसके कारण सभी सड़कों पर गाड़ियों का आवाजाही काफी अधिक है. सुरक्षा को लेकर सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में लगातार गश्ती करें. क्षेत्र में अवैध माइनिंग, शराब कारोबार, पशुओं का अवैध तरीके से आवागमन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

धार्मिक आयोजनों पर कड़ी नजर रखने का दिया निर्देश

क्षेत्र में होने वाले सभी धार्मिक आयोजनों पर कड़ी नजर रखने और विधि- व्यवस्था बनाये रखने के साथ सुरक्षा दें, ताकि अनुमंडल में शांति कायम रहे. उन्होंने पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने, संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखने और जनता के साथ मित्रवत व्यवहार बनायें. एसडीपीओ ने बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों की सराहना भी की.

क्राइम मीटिंग में ये अधिकारी रहे मौजूद

मौके पर जमुआ इंस्पेक्टर रोहित सिंह, हीरोडीह, धनवार, गावां, जमुआ व देवरी थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, सत्येंद्र कुमार पाल, अभिषेक सिंह, मणिकांत कुमार व सोनू कुमार, नवडीहा ओपी प्रभारी निशि कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है