Giridih News: अनियंत्रित होकर पलटा बालू लदा ट्रेलर, तीन दुकानें क्षतिग्रस्त
Giridih News: गिरिडीह जामताड़ा मुख्य मार्ग पर महेशमुंडा स्टेशन के समीप तीखे मोड़ पर बालू लदा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रेलर के पलटने से यहां तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी.
सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया. घटना मंगलवार रात 12 बजे की है. जानकारी के अनुसार बालू लदा डब्ल्यूबी 11जी 1886 टेलर जमुई से बंगाल की ओर जा रहा था. इसी क्रम में महेशमुंडा रेलवे स्टेशन के पास तीखे मोड़ पर वह अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में यहां बजरंग बली मंदिर को आंशिक क्षति हुई, लेकिन नकुल ठाकुर की गुमटी, छट्ठू ठाकुर का होटल, बिरजू ठाकुर की सैलून एवं मंगरू होटल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उक्त दुकानों के शटर टूटकर बालू से दब गए, जबकि दुकानों में रखे समान भी बर्बाद हो गए. घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया. इधर पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर कुछ चौकीदारों को वहां तैनात कर दिया है. मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो सद्दीक ने भी स्थिति का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
