Giridih News: बकाया मानदेय को ले आंदोलन करेगी गावां प्रखंड की सहिया

Giridih News: गावां पंचायत भवन सभागार में रविवार को सहिया संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता संघ की प्रखंड अध्यक्ष मीना देवी ने की. सहियाओं का कहना था कि बढ़े हुई प्रोत्साहन राशि व मानदेय का भुगतान नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है.

By MAYANK TIWARI | June 23, 2025 3:00 AM

गावां पंचायत भवन सभागार में रविवार को सहिया संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता संघ की प्रखंड अध्यक्ष मीना देवी ने की. सहियाओं का कहना था कि बढ़े हुई प्रोत्साहन राशि व मानदेय का भुगतान नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. वर्ष 2022 से अभी तक स्वास्थ्य प्रहरी का भुगतान भी सहियाओं को नहीं किया गया है. आशा सर्टिफिकेशन में जो सहिया पास हुई हैं, उनकी राशि का भी भुगतान लंबित है. प्रखंड की सहियाओं का मानदेय पांच माह से नहीं मिला है. जबकि, सभी सहिया पूरी गंभीरता से अपना काम करतीं हैं. यदि विभागीय अधिकारी इस दिशा में ध्यान नहीं दिया, तो उन्हें आंदोलन करना होगा. बैठक में आरती देवी, किरण देवी, सुनीता देवी, शबनम खातून, कुमकुम देवी, सुलोचना देवी, निर्मला देवी, बसंती देवी, नर्गिस बानो, सिंकी देवी समेत अन्य मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है