Giridih News: रोटरी गिरिडीह ग्रेटर का कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर आयोजित

Giridih News: निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन स्थानीय ईश्वर स्मृति भवन में किया गया. इसमें 50 लोगों का पंजीकरण किया गया और 35 लाभुकों का कृत्रिम अंग प्रत्यारोपित किया गया.

By MAYANK TIWARI | June 18, 2025 12:53 AM

शिविर में भेलवाघाटी, झलकडीहा, नावाडीह, राजधनवार, हांडाडीह, हरलाडीह, बोकारो, देवघर, बेगूसराय व अन्य दूरस्थ स्थानों से लाभुक आये और कृत्रिम अंग लगवाया. ब्रह्मचर्य आश्रम देवघर गोशाला से एक गाय के छह महीने के बछड़े के एक पैर का सफलतापूर्वक कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया गया. इस कार्यक्रम को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के जिलापाल विपिन चाचन व जिला प्रोजेक्ट समन्वयक विकाश शर्मा, रोटरी धनबाद मिडटाउन का विशेष सहयोग मिला. मंगलवार को समापन कार्यक्रम को रोटरी गिरिडीह ग्रेटर के संस्थापक अध्यक्ष रघुनंदन राघवन, संस्थापक सदस्य रंजीत लाल एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित सचिव गोपाल दास भदानी द्वारा संबोधित कर समापन किया गया.

इनका रहा योगदान

शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन में अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद, संयोजक दीपक संथालिया, सुजय राज गुप्ता, आकाश रोशन, अभिषेक छापरिया, सुबोध मोदी, विकाश शर्मा, बिकाश कुमार सिन्हा, उदयन बनर्जी, ज्योति प्रकाश गुप्ता, मनीष गुप्ता, प्रकाश कुमार दत्ता, अजय गुप्ता, सुमीत अग्रवाल, राजन कुमार, अमित गुप्ता, दीपक चिरानिया, डा. निखिल, सुदिप्तो समंता, रवि गाडिया, विशाल जैन आदि का सराहनीय योगदान रहा. महावीर सेवा सदन कोलकता से आये हुए डा. शशि सुमन प्रभाकर एवं उनकी टेक्निकल टीम के नेतृत्व में अंग प्रत्यारोपण शिविर का संचालन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है