Giridih News: सामाजिक सुरक्षा के तहत संचालित विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा
Giridih News: समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं और स्पॉन्सरशिप योजना समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, बाल संरक्षण पदाधिकारी, चाइल्ड यूनिट के कर्मी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक के दौरान सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने डीसी को पेंशन योजनाओं, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना (एनएफबीएस), मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन व विधवा पेंशन व अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभुकों को दिये जा रहे लाभ की जानकारी दी. डीसी ने नियमित रूप से लाभुकों को पेंशन के लाभ से लाभान्वित करने तथा बचे हुए लाभुकों के आधार एवं मोबाइल नंबर सीडिंग का कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीसी को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत जिले में बच्चों को मिलने वाले लाभ की जानकारी गयी. बताया गया कि दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक कुल 439 बच्चों को इस योजना से आच्छादित किया गया है. मई 2025 में 60 बच्चों का अनुमोदन किया गया है. आवंटन के अभाव में भुगतान नहीं हो पाया है. इस संबंध में डीसी ने संबंधित विभाग को आवंटन आने के पश्चात यथाशीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
