Giridih Weather: हल्की बारिश के बाद गर्मी से राहत, दुकानदारों और व्यापारियों की बढ़ी परेशानी
Giridih Weather: शनिवार शाम गिरिडीह शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश ने जहां लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत पहुंचाई, वहीं यह बारिश फुटपाथ दुकानदारों और ठेले खोमचे वालों के लिए मुसीबत बन गयी.
शाम करीब चार बजे शुरू हुई बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन इससे दैनिक जनजीवन भी कुछ देर के लिए अस्त-व्यस्त हो गया. शनिवार दोपहर से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे और दिन में ही रात जैसा नजारा देखने को मिला. हल्की बारिश होने के बावजूद लोगों का आना-जाना जारी रहा, लेकिन सड़क किनारे दुकानें लगाने वाले दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ठेला व खोमचा चलाने वालों ने तिरपाल से अपने दुकानों को ढक कर किसी तरह अपना सामान बचाया.
बारिश के चलते कम संख्या में पहुंचे ग्राहक
बारिश की वजह से बाजार में ग्राहकों की संख्या में भी कमी देखी गयी. कई दुकानदारों ने बताया कि आमतौर पर शाम के समय सबसे ज्यादा ग्राहक आते हैं, लेकिन बारिश के कारण इस समय ग्राहक कम पहुंचे, जिससे उनके व्यापार पर असर पड़ा. वहीं, दूसरी ओर किसानों के चेहरे पर राहत की मुस्कान देखने को मिली.
Giridih Weather: खेती में तेजी आने की उम्मीद
बारिश से उन्हें उम्मीद जगी है कि मौसम में बदलाव होगा और खेती कार्य में तेजी आएगी. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम (Giridih Weather) में और भी बदलाव की संभावना है. ऐसे में किसानों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
