Giridih News: अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी, भारी मात्रा में शराब जब्त

Giridih News: गुप्त सूचना के आधार पर धनवार पुलिस ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के बांदारी गांव में अवैध रूप से संचालित देशी शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

By PRADEEP KUMAR | October 23, 2025 9:48 PM

खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद व धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. मौके पर करीब हजार लीटर महुआ शराब को जब्त कर नष्ट कर दिया गया.

उपकरणों के भी किया गया नष्ट

वहीं शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरणों को भी तोड़ कर नष्ट किया गया. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाना प्रशासन की प्राथमिकता है. इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. पुलिस ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समाज में फैल रहे इस कुप्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है