Giridih News: गावां के पिहरा में 35 हजार नगदी समेत दस लाख की संपत्ति चोरी

Giridih News: गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के पिहरा सुंडी टोला में सोमवार की देर रात चोरों ने एक घर से 35 हजार नगदी समेत लगभग 10 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया.

By MAYANK TIWARI | June 11, 2025 1:30 AM

भुक्तभोगी संजय साव ने कहा कि लाईन नहीं रहने के कारण वे व उनकी पत्नी सोने के लिए छत पर चले गये थे. चोरों ने चहारदीवारी फांदकर घर में प्रवेश किया व बक्सा में रखा 35 हजार नकदी, चांदी का 25 सिक्का, 10 भर सोने के जेवरात समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली. सुबह उठने पर कमरे में बक्सा को नहीं देखने पर आस पास खोज बिन किया तो घर से कुछ दूरी पर खेत में कपड़ा जमीन का कागजात, बैंक खाता, एटीएम आदि बिखरा पड़ा था. जबकि चोर नगदी, जेवर, कपड़ा आदि लेकर फरार हो गये थे. भुक्तभोगी द्वारा गावां थाना में आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है