profilePicture

Railway News: यहां पर आज तक नहीं बन पाया ओवरब्रिज, जान जोखिम में डालकर पटरी पार करते हैं लोग

Maheshmunda Railway Station: फुट ओवर ब्रिज की कमी के कारण यात्री समेत आम लोग परेशान हैं. स्टेशन में ट्रेन के ठहराव के दौरान यात्रियों, आम लोगों व स्कूली बच्चों को खतरा मोल लेते हुए पटरी पार कर आवाजाही करनी पड़ती है.

By MAYANK TIWARI | April 9, 2025 11:17 PM
an image

Maheshmunda Railway Station: जानकारी के अनुसार गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड अंतर्गत महेशमुंडा रेलवे स्टेशन (Maheshmunda Railway Station) स्थापित है. ब्रिटिश काल में स्थापित स्टेशन में समस्याओं का अंबार लगा है. कालांतर में कोडरमा रेल लाइन निर्माण के क्रम में यहां नया स्टेशन भवन बना, अंडर पास बना, लेकिन प्लेटफार्म की स्थिति जस की तस है. यहां न तो समुचित शेड, कुर्सी, शौचालय की व्यवस्था है और न ही फुट ब्रिज का निर्माण किया गया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है.

Maheshmunda Railway Station: राहगीरों के लिए आफत है अंडर पास

कोडरमा रेल लाइन निर्माण के क्रम में महेशमुंडा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग को हटाकर अंडर पास का निर्माण किया गया था. अंडर पास में हमेशा जलजमाव रहता है. बरसात में यहां 2-3 फीट पानी जमा हो जाता है और दो पहिया वाहन चालक, साइकिल सवार ट्रेन की पटरी से होकर गुजरने को मजबूर हो जाते हैं. अंडर पास में जलजमाव को ले कई बार आंदोलन हुआ है, लेकिन कोई फलाफल सामने नहीं आया है.

फुट ओवरब्रिज (Foot Overbridge) की कमी से बढ़ी हादसे की आशंका

महेशमुंडा रेलवे स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) की कमी से यात्रियों व आम लोगों को काफी परेशानी होती है. ट्रेन के ठहराव के बीच यात्री ट्रेन के आगे से पटरी पार कर इस पार से उस पार होते हैं. मालगाड़ी व गिरिडीह-कोडरमा पैसेंजर ट्रेन के ठहराव के दौरान लोग ट्रेन के नीचे से आवाजाही को मजबूर होते हैं. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्थानीय राजेश राय, गोपाल राणा, विनोद ठाकुर, कामदेव वर्मा, मोहन शर्मा, मो.अनवर समेत कई ने रेल प्रशासन व सांसद-विधायक से महेशमुंडा रेलवे स्टेशन में फुट ब्रिज व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की हैं.

राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने सदन में उठाया है मामला

गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर जगह जगह निर्मित अंडरपास में जलजमाव से होने वाली परेशानी, महेशमुंडा स्टेशन में फुटब्रिज की कमी से हादसे की आशंका समेत छोटे छोटे स्टेशनों में मूलभूत सुविधाओं की कमी को ले सदन में मामला उठाते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इसमें सकारात्मक पहल करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version