Giridih News: मानदेय मिलने पर पोषण सखी ने डीएसडब्ल्यूओ का किया अभिनंदन
Giridih News: पोषण सखी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी सेवा पुनर्बहाल होने के बाद पहली बार मानदेय मिलने पर पपरवाटांड़ स्थित समाहरणालय परिसर में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप से मुलाकात की.
प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला कुमारी के नेतृत्व में पहुंची पोषण सखियों ने श्रीमती कश्यप को बुके देकर और मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया. इस अवसर पर कार्यालय के सभी कर्मचारियों को भी मिठाई खिलाकर आभार व्यक्त करते हुए खुशी का इजहार किया.
सभी अपना कार्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें : डीएसडब्ल्यूओ
डीएसडब्ल्यूओ ने पोषण सखियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सभी अपना कार्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें, ताकि उनका भविष्य और भी बेहतर हो सके. मौके पर गिरिडीह जिला अध्यक्ष रजिया खातून, प्रदेश सचिव रीता दास, सोनिया हांसदा, सबीना परवीन, ज्योति दास, अंजू गुप्ता, रंजना कुमारी, पूनम कुमारी, नेहा कुमारी, सूबेदा खातून, विनीता कुमारी, सम्बुल परवीन आदि शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
