Giridih News: नाबालिग को भगाने वाले को पकड़ने डुमरी पहुंची नगर थाना पुलिस, खाली हाथ लौटी

Giridih News: लड़की के परिजनों ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर युवक पर बहला-फुसलाकर लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया था. शिकायत के आधार पर नगर थाना पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों के डुमरी इलाके में होने की जानकारी प्राप्त की.

By MAYANK TIWARI | July 19, 2025 12:18 AM

नगर थाना पुलिस की एक टीम शुक्रवार को डुमरी में छापेमारी करने पहुंची, लेकिन टीम को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा. बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दिन पहले शहरी क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग लड़की और युवक डुमरी इलाके में छिपे हुए हैं, लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंची, दोनों फरार हो चुके थे. मामले की शिकायत कुछ दिन पूर्व हुई थी, जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की और एक युवक अचानक लापता हो गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है