Giridh News: आम लदा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर घर में घुसा

Giridh News: जमुआ कोडरमा मुख्य मार्ग पर हीरोडीह के पास जमुआ की तरफ से आ रहा आम लदा एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर दीपक कुमार साव के पक्का मकान में घुस गया. इससे मकान काफी क्षतिग्रस्त हो गया.

By MAYANK TIWARI | June 2, 2025 2:06 AM

इधर दीपक कुमार साव ने कहा कि यह घटना उस समय हुई, जब हम सभी परिवार के लोग सुबह 4 बजे मॉर्निंग वाक पर निकले थे. अगर घर में रहते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. इधर घटना की खबर सुनकर हीरोडीह पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना ले आयी. क्षतिग्रस्त मकान के मालिक दीपक कुमार साव ने कहा कि पिकअप वैन का चालक नशे में था. यही वजह है कि उसने मेरे मकान को धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है