Giridih News: एनसीसी कंबाइंड कैंप में पीएनडी जैन उच्च विद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Giridih News: राजकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय सिलवार हजारीबाग में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में पीएनडी जैन उच्च विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने कई विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

By MAYANK TIWARI | July 2, 2025 12:18 AM

एएनओ सह कैंप के प्रशिक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि दस दिवसीय आवासीय कैंप में विद्यालय के 30 कैडेट्स ने हिस्सा लिया. वहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य विधाओं में कैडेट्स ने मेडल जीते. विद्यालय में एनसी कैडेट्स का स्वागत किया गया और उन्हें बेहतरीन कैंप के लिए बधाई दी गयी. एएनओ सह प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन, संगीता जैन, डाॅ श्याम कुमार सिंह, विज्ञान शिक्षक सह एनसीसी प्रेरक देवेश कुमार देव, रजत जैन, रुपलाल प्रसाद मंडल, सुब्रत कुमार सामंत, दयानंद कुमार, डाॅ विवेक जैन, संजीव कुमार जैन, वैभव रानी इत्यादि ने कैडेट्स को शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है