Giridih News: भीषण गर्मी और बिजली की किल्लत से लोग आक्रोशित
Giridih News: जमुआ प्रखंड के झारखंडधाम क्षेत्र में बिजली विभाग की मनमानी से लोग परेशान हैं. बिजली घंटों गायब रहती है. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के कारण बिजली की लचर व्यवस्था से परेशानी और बढ़ गयी है.
जमुआ प्रखंड के झारखंडधाम क्षेत्र में बिजली विभाग की मनमानी से लोग परेशान हैं. बिजली घंटों गायब रहती है. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के कारण बिजली की लचर व्यवस्था से परेशानी और बढ़ गयी है. इससे लोगों में भारी आक्रोश है. क्षोभ न केवल विभाग के रवैये से है, बल्कि नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों से भी है. लोगों ने कहा कि कि क्षेत्र में अभी बिजली की भारी कटौती हो रही है. 24 घंटे में महज चार घंटे ही बिजली मिल रही है, उसमें भी लो वोल्टेज में रहता है. सांसद प्रतिनिधि भोलानाथ द्विवेदी तो बिजली विभाग के कर्मियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से खासे नाराज हैं. कहते हैं कि सबसे खराब बिजली की स्थिति जमुआ की है. यहां कोई देखनेवाला नहीं है. विद्युत उपभोक्ता संघ के संदीप वर्मा ने कहा कि सरकार को बिजली आपूर्ति सुचारु करनी चाहिए, नहीं तो जनाक्रोश के सामने सरकार ठहर नहीं सकेगी. विवेकानंद सिन्हा, नागेश्वर सिंह, प्रकाश यादव, काली दास, विकास यादव, सोनू गुप्ता, सूरज कुमार, मोइन, सरफराज, सुमित गुप्ता, सुशील गुप्ता, बलबीर गुप्ता, दिवाकर गुप्ता, नरेश राम, सुनील द्विवेदी, अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि जमुआ में बिजली की लचर व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हुई, तो आम लोग सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे. इस जनाक्रोश को झेल पाना विभाग के बूते के बाहर की बात होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
