पीडीएस दुकानदारों पर मनमानी का आरोप–

देवरी. देवरी प्रखंड की गुनियाथर पंचायत के कुछ पीडीएस दुकानदारों पर ग्रामीणों ने मनमानी का आरोप लगाया है. कार्डधारी ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन माह में 15 दिन पूर्व सिर्फ एक बार खाद्यान्न बांटा गया. पीडीएस दुकानदारों से चावल की मांग किये जाने पर तरह-तरह का बहाना बनाया जाता है. ग्रामीणों ने विभागीय […]

By Prabhat Khabar | April 6, 2020 5:28 AM

देवरी. देवरी प्रखंड की गुनियाथर पंचायत के कुछ पीडीएस दुकानदारों पर ग्रामीणों ने मनमानी का आरोप लगाया है. कार्डधारी ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन माह में 15 दिन पूर्व सिर्फ एक बार खाद्यान्न बांटा गया. पीडीएस दुकानदारों से चावल की मांग किये जाने पर तरह-तरह का बहाना बनाया जाता है. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से इस मामले में पहल करते हुए पंचायत के भ्रष्ट पीडीएस दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नियमित रूप से खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करवाने की मांग की है.

दो माह में एक बार खाद्यान्न वितरण : पंचायत के लोका गांव के कार्डधारक चानो देवी, झलिया देवी, कलवतिया देवी, महेंद्र यादव, प्रयाग यादव, रामेश्वर यादव आदि का कहना है कि पीडीएस दुकानदारों द्वारा दो माह में एक बार खाद्यान्न वितरित किया जाता है. वर्तमान में पिछले तीन माह में महज एक बार खाद्यान्न वितरण किया गया है. दो हजार वसूली का बाद भी नहीं बनाया राशन कार्ड : वहीं लोका गांव के ही कुचन यादव, कारु यादव, नरेश यादव आदि ने बताया कि पीडीएस दुकानदार पर दो-दो हजार रुपये वसूली का आरोप लगाया.

कहा कि इसके बाद भी उनका राशन कार्ड नहीं बनवाया गया है. बताया कि तीनों के घर की स्थिति खराब रहने के बाद भी आकस्मिक निधि से अनाज नहीं दिया जा रहा है. जांच के बाद होगी कार्रवाई : इस बाबत देवरी के अंचलाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि आपूर्ति पदाधिकारी से मामले की जांच करयी जायेगी. जांच में शिकायत सही पाये जाने पर पीडीएस दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version