Parashuram Janmotsav: धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

Parashuram Janmotsav: आइएमएस रोड झगरी में बुधवार को मारवाड़ी ब्राह्मण संघ की ओर से बुधवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

By MAYANK TIWARI | April 30, 2025 11:11 PM

परशुराम शक्ति सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. मौके पर प्रदीप अग्रवाल, राकेश मोदी, सतीश केडिया, दीपक शर्मा सोनू, विश्वनाथ शर्मा, रेणु शर्मा, मधु शर्मा, जगवाणी शर्मा, युवरानी व्यास, राजीव शर्मा आदि शामिल थे.

धनवार के पूरनानगर में भी किया गया आयोजन

इधर, धनवार प्रखंड के ग्राम पूरनानगर में भगवान विष्णु के छठे अवशेष अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इसमें धनवार प्रखंड के अधिकांश गांवों के लोगों ने भाग लिया. विभिन्न वक्ताओं ने भगवान परशुराम जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए आनेवाले समय में समाज को कैसे एकत्रित करते हुए प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जा सकता है, इस पर भी अपनी बातों को रखा. अध्यक्षता बबलू कुमार सिंह व मंच का संचालन कश्यप कुणाल ने किया, इस कार्यक्रम में उपेंद्र नाथ सिंह, चंद्रशेखर सिंह, राकेश सिंह, अभिमन्यु शर्मा, सुखसागर सिंह, बलराम सिंह, चंद्रदेव सिंह, महेंद्र चौधरी, लोकेश चौधरी, रोशन कुमार सिंह, गोपी कृष्णा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है