Giridih News :भंडारो व तिसरी में आग लगने से धान जला
Giridih News :हीरोडीह थाना क्षेत्र के भंडारो और तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाई गांव में शनिवार को खलियान में आग लग जाने से धान जलकर राख हो गया. इससे भुक्तभोगी चिंतित हैं.
हीरोडीह थाना क्षेत्र के भंडारो गांव में शनिवार को सीतो राणा के खलिहान में आग लग गयी. इसके कारण धान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार हाल ही में ढाई एकड़ में लगी धान की फसल काटकर खलिहान में रखा गया था. शनिवार को अचानक आग की लपट उठने लगी. आग फैलते देख ग्रामीण मौके पर जुटे और पंप के सहारे पानी का छिड़काव कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक काफी मात्रा में धान जलकर राख हो गया. आग पर काबू पाने से अगल-बगल के खलिहान बच गये. समाजसेवी महेंद्र प्रसाद वर्मा की सूचना पर हीरोडीह थाना पुलिस गांव पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. आग बुझाने में महेंद्र साव, बृहस्पति, नारायण, आकाशदीप सहित अन्य ग्रामीणों ने सहयोग किया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. समाजसेवी व किसान नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा ने प्रशासन व कल्याण विभाग से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.
आग लगने से 20 हजार का धान जला
तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाई गांव में शनिवार को खलियान में आग लग जाने से लोकाई निवासी तिलक राय और प्रण राय का लगभग बीस हजार रु का धान जल गया. दोनों भुक्तभोगी रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं. गनीमत रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. सूत्रों के अनुसार दोनों अपने-अपने खलिहान में धान की छंटनी कर रहे थे. कई महिला और बच्चे भी वहां मौजूद थे. इसी दौरान अचानक धान में आग लग गयी. इधर, लोग हो-हल्ला करने लगे, तो फिर कई लोग वहां जुटे और पानी डालकर खलिहान में बाकी धान को जलने से बचा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
