Giridih News :गांडेय में नहीं खुला धान खरीद केंद्र, किसान परेशान

Giridih News :पिछले एक पखवाड़े से ग्रामीण क्षेत्रों में धनकटनी जारी है. किसान खेत से धान काटकर खलिहान में जमा कर रहे हैं, लेकिन धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से परेशान हैं. स्थिति यह है कि किसान अपनी जरूरत के अनुरूप औने-पौने दामों पर सेठ-साहूकारों के पास धान बेचने पर मजबूर हैं.

By PRADEEP KUMAR | November 26, 2025 10:21 PM

अच्छी बारिश के कारण धान की पैदावार किसानों के आशा अनुरूप हुई है. किसान खलिहान में धान जमाकर धान क्रय केंद्र खुलने की आस में हैं. सरकारी स्तर पर इस बार धान की कीमत 24 सौ रुपये क्विंटल तय की गयी है. किसानों के अनुसार केंद्र नहीं खुलने के कारण वह वर्तमान में 1500-1600 रुपये प्रति क्विंटल धान बेचने को मजबूर हैं. बताया कि धान बेचकर उन्हें गेहूं, प्याज, सरसों आदि की खेती करनी होती है. इसलिए वह विवश हैं.

चार केंद्र खोलने का भेजा गया है प्रस्ताव

विभागीय सूत्रों के अनुसार गांडेय प्रखंड में चार स्थानों पर धान क्रय केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव भेजा गया है. बुद्धूडीह, दासडीह, कुंडलवादह व केनारी में केंद्र खोले जाने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है