Giridih News: दो ओवरलोड ट्रक को पकड़कर किया सरिया पुलिस के हवाले
Giridih News: जिला परिवहन अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में सरिया-बगोदर रोड में एक हाइवा (जेएच 02 बी एस 5821) को अपनी क्षमता से 20 टन अधिक गिट्टी ले जाते हुए पकड़ा गया, जबकि बिहार के नंबरवाले एक ट्रक को क्षमता से अधिक सामान लोडकर ले जाते हुए पकड़ा गया.
जिला परिवहन अधिकारी ने पूरे जिले में गुरुवार को सघन जांच अभियान चलाकर विभिन्न मामले में 11 वाहनों को जब्त कर पुलिस के हवाले किया है. वहीं सरिया में भी दो ट्रक को ओवर लोड मामले में पकड़कर विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिला परिवहन अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में सरिया-बगोदर रोड में एक हाइवा (जेएच 02 बी एस 5821) को अपनी क्षमता से 20 टन अधिक गिट्टी ले जाते हुए पकड़ा गया, जबकि बिहार के नंबरवाले एक ट्रक को क्षमता से अधिक सामान लोडकर ले जाते हुए पकड़ा गया.
1 वाहनों को जब्त कर संबंधित थाना को सुपर्द किया
कहा कि इस पर परिवहन विभाग के नियम संगत प्रावधान के अनुरूप दंड की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. बताया कि बगोदर में भी दो ट्रक का परिचालन दो नाबालिग लड़के बिना किसी लाइसेंस के नेशनल हाईवे पर करते हुए पकड़े गए. उन्हें बगोदर थाना को सुपुर्द कर दंड की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा जिले के विभिन्न हिस्से में कुल 11 वाहनों को जब्त कर संबंधित थाना को सुपर्द किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
