Giridih News: सीसीएल प्रबंधन से वार्ता के बाद आउटसोर्सिंग कर्मियों का धरना समाप्त
Giridih News: सीसीएल प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद शुक्रवार को आउटसोर्सिंग कर्मियों का धरना समाप्त हो गया. बता दें कि सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद में विभिन्न मांगों को लेकर पांच दिनों से चल रहा था.
शुक्रवार को सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के जीएम कार्यालय के मीटिंग हॉल में सीसीएल प्रबंधन, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन व आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि के बीच वार्ता हुई. वार्ता में मुख्य रूप से राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, झाकोमयू के एरिया अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू, एरिया सचिव तेजलाल मंडल व आउटसोर्सिंग के कर्मचारीगण भी मौजूद थे. लगभग दो घंटे तक वार्ता चली और आउटसोर्सिंग कर्मियों की कई मांगों पर सहमति बनी, जिसके बाद धरना समाप्ति की घोषणा की गयी.
मांगों पर बनी सहमति
झाकोमयू के एरिया सचिव तेजलाल मंडल ने बताया कि वार्ता में मजदूरों को साप्तहिक छूट्टी, वेतन में बढ़ोतरी, हर स्केल में समान काम के लिए समान वेतन, कर्मियों को मेडिकल की सुविधा आदि मुद्दों पर सहमति बनी है. विदित हो कि आउटसोर्सिंग कर्मी 10 सूत्री मांगों को लेकर झाकोमयू के बैनर तले गत 28 अप्रैल से कबरीबाद में अनिश्चिकालीन धरना पर बैठे हुए थे. पांच दिनों से आउटसोर्सिंग का काम बंद था. इसके बाद शुक्रवार को कर्मियों की मांगों पर वार्ता हुई. जिसके बाद धरना समाप्त किया गया. वार्ता में सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा, अधिकारी अनिल पासवान, राजवर्द्धन आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
