Giridih News: ओलंपिक आंदोलन को बढ़ावा देने मनाया गया ओलंपिक दिवस समारोह
Giridih News: मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में सोमवार को ओलिंपिक दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. मुख्य अतिथि में उपायुक्त रामनिवास यादव उपस्थित हुए.
मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में सोमवार को ओलिंपिक दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. मुख्य अतिथि में उपायुक्त रामनिवास यादव उपस्थित हुए. उपायुक्त ने कहा कि उन्होंने मोंगिया स्टील के बारे में सुन रखा था, लेकिन आज मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी देखने का मौका मिला. यह वास्तव में वॉलीबॉल खेल को एक नयी दिशा देगी. आज ओलिंपिक डे के अवसर पर यहां पहुंचकर मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. यहां की व्यवस्था ने निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय मापदंडो को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. डॉ मोंगिया का यह कार्य सराहनीय है. चेयरौन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि निःस्वार्थ भाव से इस अकादमी के उत्थान के लिए वे प्रयासरत रहेंगे और आगामी दिनों में सभी प्रकार की वैज्ञानिक पद्धितयों का उपयोग करेंगे, ताकि बच्चे कम समय में अधिक प्रशिक्षण का लाभ उठा सकें. यहां झारखंड के अलावा बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हरियाणा समेत अन्य राज्यों के खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करने आते हैं. खिलड़ियों को विशेषज्ञ कोचिंग देते हैं. उनकी शिक्षा व रहने-खाने की व्यवस्था भी नि:शुल्क है. कार्यक्रम में मोंगिया स्टील के डायरेक्टर हरिंदर सिंह मोंगिया व बलविंदर सिंह मोंगिया, सचिव जयदीप सरकार, सदस्य राकेश कुमार, अभय सिंह, आदिल सिद्दीकी, एलबी सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
