ओडिशा रेल हादसे में गिरिडीह के गावां का युवक पवन कुमार लापता, अब तक नहीं चला पता, पिता पहुंचे बालासाेर

ओडिशा ट्रेन हादसे में गिरिडीह के गावां का युवक पवन कुमार लापता है. किसी अनहोनी की आंशका से परिवार वाले काफी सशांकित है. बेटे की खोज में पिता बालासोर पहुंचे हैं, वहीं युवक का फूफा उसे ढूंढने कोलकाता स्टेशन गये हैं.

By Prabhat Khabar | June 5, 2023 5:49 AM

Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में गिरिडीह जिला अंतर्गत गावां थाना क्षेत्र के पथलडीहा निवासी गंगा भुईयां का पुत्र पवन कुमार लापता है. रेल हादसे के बाद से अभी तक युवक की कोई खबर नहीं मिलने से परिवार वाले काफी परेशान हैं. पवन चेन्नई में मजदूरी करता था. छुट्टी लेकर वह अपने घर गांव पथलडीहा आया था. गुरुवार को वह चेन्नई जाने के लिए कोलकाता के लिए निकला. उसके बाद से कोई पता नहीं चल पाया है.

चेन्नई जाने के लिए कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार हुआ पवन

गदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिनेश्वर यादव ने बताया कि चेन्नई जाने के लिए पवन कोलकाता से कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार हुआ. ट्रेन हादसे से पहले उसने परिवार वालों से बातचीत भी की, लेकिन हादसे के बाद से उसका अभी तक कोई कॉल नहीं आया. इधर, सूचना मिलने पर परिजनों काफी चिंतित हैं.

पवन के परिवार वालों ने मदद की लगायी गुहार

उसकी खोज-खबर लेने के लिए परिजन लगातार उसके मोबाइल पर फोन कर रहे थे, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद युवक का पिता गंगा भुईयां वार्ड सदस्य लालो भुईयां को लेकर अपने बेटे को ढूंढने ओडिशा चले गया. उसने वहां सभी शवों को देखा, लेकिन उसका बेटा नहीं मिला. हालांकि, एक शव को लेकर उसने संदेह व्यक्त किया है, लेकिन अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. इसलिए दोनों अभी बालासोर में ही हैं. वहीं, दूसरी ओर युवक का फूफा भी उसे ढूंढने के लिए कोलकाता स्टेशन गये हैं. युवक का फूफा इस प्रयास में लगे हैं कि पवन ट्रेन के किस कोच में बैठा था, इसकी जानकारी मिल जाये. परिवार वालों ने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगायी है.

Also Read: Odisha Train Accident Live: CBI करेगी बालासोर रेल हादसे की जांच, रेलवे बोर्ड ने की सिफारिश

सीबीआई करेगी ट्रेन हादसे की जांच

बता दें कि इस ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सीबीआई जांच की घोषणा की है. कहा कि इस हादसे में आगे की जांच सीबीआई करेगी. ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या 275 की पुष्टि की है. ओडिशा सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है. वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मुआवजे की घोषणा की है.

Next Article

Exit mobile version