Dhanbad News: ओबी लदे हॉलपैक में लगी आग, चालक ने कूद कर बचायी जान

Dhanbad News: बताया जाता है कि हॉलपैक में ओबी लोड कर उसे डंप पर गिराने के लिए जा रहा था. तभी रास्ते में वाहन में आग लग गयी.

By MAYANK TIWARI | May 6, 2025 12:08 AM

कुसुंडा क्षेत्र संख्या छह अंतर्गत ऐना आरके आउटसोर्सिंग में काम के दौरान सोमवार को ओबी लदे हॉलपैक में आग लग गयी. आग इंजन के अगले हिस्से में लगी थी, जिसे देखते ही चालक अमिताभ कुमार रवानी ने कूदकर अपनी जान बचायी.

शॉर्ट-सर्किट को बताया जा रहा आग लगने का कारण

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगते ही परियोजना में हड़कंप मच गया. इधर, कर्मियों ने सीजफायर व पानी से आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं हो सके. तब तक हॉलपैक पूरी तरह जल गया. बताया जाता है कि हॉलपैक में ओबी लोड कर उसे डंप पर गिराने के लिए जा रहा था. तभी रास्ते में वाहन में आग लग गयी. इस संबंध में ऐना कोलियरी प्रबंधक ललन कुमार ने बताया घटना में कोई कर्मी हताहत नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है